बीएड- डीएड संघ ने आंदोलन का किया ऐलान, आज करेंगे CM हाउस का घेराव, पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार पर लगाया आरोप..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित बीएड- डीएड संघ ने आंदोलन का ऐलान किया है। बीएड-डीएड संघ नियुक्ति को लेकर आज CM हाउस का घेराव करेंगे। बीएड- डीएड के हजारों कैंडिडेट राजधानी रायपुर में जुटेंगे। संघ ने ऐलान किया है कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो 9 जून से भूख हड़ताल करेंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

बीएड- डीएड के हजारों कैंडिडेट चयन के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से सरकार से नाराज हैं। बता दें कि कोरोनाकाल में संघ काफी समय से खामोश बैठा था। लॉकडाउन हटते ही छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित बीएड- डीएड संघ ने अपना आंदोलन तेज करने की रणनीति बनाई है।

पूर्व सीएम रमन ने सरकार पर लगाया आरोप

पूर्व CM रमन सिंह ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है। लिखा कि मुझे सूचना मिली है कि शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यार्थी 8 जून को आंदोलन करने वाले थे, लेकिन पुलिस ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को घर से उठाकर हिरासत में ले लिया है। मुख्यमंत्री जी असहमति और अभिव्यक्ति की आवाज को दबाकर लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं।

Scroll to Top