पनडुब्बी मशीन निकालने कुएं में उतरे मजदूर की मौत, बचाने गए साथी की हालात गंभीर, जांच में जुटी पुलिस..

शेयर करें...

बिलासपुर/ जिले के बेलगहना ग्राम पंचायत के कोनचरा इलाके में उस वक़्त अफरा तफरी मच गई, जब कुएं के अंदर लगी पनडुब्बी मशीन को निकालने के लिए कुएं में उतरे मजदूर की दम घुटने से मौत हो गयी, उसे बचाने के लिए उसका साथी भी कुएं में उतरा जिसकी हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस मृतक का शव निकाल कर मामले की जांच कर रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

बताया जा रहा है कि मृतक नरेश केवट की उम्र 20 साल के आसपास है, और ग्राम पुडु का रहने वाला है। वह आज सुबह पनडुब्बी मशीन को निकालने के लिए कुएं में उतरा था। कुएं में अंदर तक गहराई में उतरने के दौरान उसे ऑक्सीजन मिलना बंद हो गया, जिसकी वजह से उसकी कुएं के अंदर ही मौत हो गयी। इस दौरान उसका एक साथी भी कुएं अंदर उसे बचाने उतरा, लेकिन उसकी भी हालत बिगड़ने लगी, तो फिर उसे आनन फानन में बाहर निकाला गया। इस मामले की जानकारी कोटा पुलिस के अलावा बेलगहना चौकी को दी गई है। मौके पर पुलिस पहुँची हुई है और कुएं के अंदर फंसे मजदूर को का शव निकाला, और मामले की जांच में जुटी है।

Scroll to Top