कृषि कानून पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- हमला है देश के किसानों पर, जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा, महंगाई बढ़ेगी..

शेयर करें...

रायपुर/ मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं दूसरी ओर सियासी गलियारों में भी इस कानून को लेकर सरगर्मी चरम पर है। विपक्ष कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने कृषि कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने कहा है कि यह बिल देश के किसानों पर हमला है। जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा, महंगाई बढ़ेगी।

Join WhatsApp Group Click Here

सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मोदी सरकार का कृषि कानून संघीय व्यवस्था पर हमला है। यह बिल देश के किसानों पर हमला है। इससे जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा, महंगाई बढ़ेगी।

बता दें कि किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की वेब बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान कांग्रेस ने विरोध के लिए रणनीति तैयार की है जिसके अनुसार कांग्रेसी घर-घर जाकर कानून के खिलाफ हस्ताक्षर कैंपेन चलाएंगे। 26 सितंबर को सोशल मीडिया में स्पीक फार फार्मर कैंपेन चलाया जाएगा और 29 सितंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे। 10 अक्टूबर को रायपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

Scroll to Top