शेयर करें...
धमतरी/ कोरोना कहर के चलते मानव की गतिविधियां सीमित हो गई हैं. जंगली क्षेत्रों से गुजरने वाले हाइवे पर आवागमन कम हो गया है. वहीं इन परिस्थितियों में जंगली जीवों को स्वछंद वातावरण जरुर मिल गया है. वन जीव अब जंगल से निकलकर ग्रामीण-शहरी इलाकों में भी विचरण कर रहे हैं.
Join WhatsApp Group
Click Here
धमतरी जिले में हाथियों के बाद अब वन भैंसा का झुंड विचरण कर रहा है. पठार-आलेखुंटा के जंगल से लगे इलाकों में बाइसन देखे गए हैं. झुंड में 7-8 बाइसन शामिल हैं. आलेखूंटा के जंगलों में ये बाइसन विचरण कर रहे हैं. डीएफओ अमिताभ वाजपेयी ने बाइसन घूमे जाने की पुष्टि की है.
Owner/Publisher/Editor