सीनीयर पत्रकार से गाली गलौच कर मोबाइल लूटने का प्रयास, पुलिस ने किया 5 आरोपियों को गिरफ्तार

शेयर करें...

बिलासपुर/ तारबहार थानान्तर्गत वरिष्ट पत्रकार के साथ गली गलौच कर लूट की घटना सामने आई है. जिसकी वजह से पत्रकारो में भयंकर आक्रोश बना हुआ है, आपको बता दे की बीती रात्रि भीड़ लगाकर खड़े युवकों ने वरिष्ठ पत्रकार कमल दुबे के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया, वही पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.


पुलिस के अनुसार 9 मई की रात 10.30 बजे वरिष्ठ पत्रकार कमल दुबे ने अपने काम से लौटने के दौरान देखा कि उनके घर के पास कुछ लोग भीड़ जमा करके खड़े हुए हैं, उन्होंने वहां रुककर उन्हें घर में रहने की समझाइश दी, तभी उनमें से कुछ लोग अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें धमकाने लगे,आवेदक कमल दुबे ने उनका वीडियो बनाने की कोशिश की तो मोंटी नाम का एक आरोपी उनका मोबाइल छीनने लगा. उसके साथ आरोपी विनोद कुमार साहू, संतोष दास महन्त, साजिद खान, माजू खान और धर्मेन्द्र गिरी गोस्वामी भी आवेदक को गालियां देने लगे,इस घटना के बाद वरिष्ट पत्रकार कमल दुबे ने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की, तारबाहर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, तत्काल उक्त आरोपिओ को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 188, 294 तथा 147 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया और न्यायालय में पेश किया.

Scroll to Top