लोरमी : खेल के मैदान पर अतिक्रमण : छात्रों ने खोला मोर्चा, पैदल मार्च कर कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मांगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी..

शेयर करें...

लोरमी/ राजीव गांधी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी के सभी छात्र-छात्राओं ने अपने बहुप्रतीक्षित मांग खेल के मैदान पर अतिक्रमण को लेकर लोरमी महाविद्यालय से पैदल मार्च कर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए सैकड़ो की संख्या में लोरमी एसडीएम कार्यालय पहुचे, जहां अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा। वही छात्र-छात्राओं द्वारा 10 दिन के भीतर अल्टीमेटम देते हुए मांग को पूर्ण करने और अधिकारी श्रेणी के अधिकारी के सामने सही परिसीमन करने की बात रखी गयी। मांगे पूर्ण नही होने पर सड़को पर आकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी।

Join WhatsApp Group Click Here

इस अवसर पर छात्र नेता पियूष साहू,रवि भास्कर,मनीष यादव,सत्येंद्र चौहान,ओमकार राजपूत,किशन भास्कर,देवा कुर्रे, डेविड साहू,मुलेश भास्कर,भुवन धीवर, कृष्णा साहू,अनिकेत मसीह, विमल राजपूत, सूरज सोनकर,मूलचंद साहू,अमित यादव,इंद्राणी कोल,सोनिया उइके,चिराग ठाकुर,छत्रपति,रागिनी राजपूत, दुर्गा धुर्वे,शिवशंकर, केशव, छोटू, उमेश दिवाकर सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रा शामिल रहे।।

Scroll to Top