लोकल ट्रेन हुई शुरू, स्पेशल ट्रेन बनाकर 10 की जगह 30 रुपये किराया की गई वसूल, गिनती के यात्री हुए सवार..

शेयर करें...

रायपुर-बिलासपुर/ कोरोना काल के बाद शुक्रवार से लोकल ट्रेन चलने का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन पहले खचाखच भरकर जाने वाली इन ट्रेनों में गिनती के यात्री सवार हुए। दुर्ग जाने वाली लोकल ट्रेन में पहले दिन रायपुर से केवल 7 यात्री रवाना हुए, जबकि इसकी क्षमता 1400 सीटों की है। इसके अलावा राजधानी से सुबह से शाम तक कुल 3 लोकल ट्रेनें रवाना हुईं और सभी खाली-खाली चलीं।

Join WhatsApp Group Click Here


यात्रियों में इसके किराए की भी चर्चा रही। रायपुर से दुर्ग का किराया लोकल में 10 रुपए लगता था, लेकिन स्पेशल लोकल के नाम पर 30 रुपए वसूले गए। राजधानी से शुक्रवार को बिलासपुर और डोंगरगढ़ के लिए भी लोकल ट्रेनें चली हैं। केवल बिलासपुर की ट्रेन में ही शतक पार हुआ, यानी 115 यात्रियों ने सफर किया। शाम साढ़े 5 बजे छूटी डोंगरगढ़ लोकल में 52 यात्री थे। लोकल ट्रेनें सिर्फ रायपुर ही नहीं, बिलासपुर और दुर्ग से भी चली हैं। इस तरह, पहले दिन कुल मिलाकर 5 लोकल ट्रेनें शुरू की गई हैं।

Scroll to Top