शेयर करें...
रायगढ़/ कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से हर वर्ग खासा प्रभावित हुआ है.. आलम यह है की गरीब मजदूरो, किसानो को जीवनयापन में काफी समस्याओ का सामना करना पड रहा है.. इन सबके साथ ही नवयुवक/ युवतियां अपनी शादी के सपने संजोय हुए है… साथ ही परिवार में शादी को लेकर उत्साह का माहौल भी बना हुआ था कि लॉक डाउन जल्द खुलेगा तो धूमधाम से शादी कार्यक्रम का आयोजन करेंगे,, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप की वजह से लॉक डाउन समाप्त होने के बजाय बढ़ने की सम्भावना ज्यादा नजर आ रही है.. जिससे युवक युवतियों सहित परिवार के सदस्य मायूस हो चुके है.. लेकिन शादी के मुहूर्त और इन सब समस्याओ को देखते हुए सरकार ने राहत देते हुए लॉक डाउन की अवधि में विशेष नियमो और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ शादी के आयोजन हेतु पास जारी करने का आदेश जारी किया है.. जिसके तहत अब जिला कलेक्टर या अधिकृत अधिकारी द्वारा शादी के अनुमति यानि पास हेतु अधिकृत किये गये अधिकारी के पास आवश्यक दस्तावेजो के साथ आवेदन कर सकते है.. जिसके बाद विशेष शर्तो के साथ आपको जिला कलेक्टर या अधिकृत अधिकारी द्वारा पास जारी किया जायगा..
इसी तारतम्य में रायगढ़ जिले के जिला कलेक्टर द्वारा लॉकडाउन के पूर्ण परिपालन के मद्देनजर विवाह एवं अन्त्योष्टि/ अंतिम संस्कार कार्यक्रम हेतु पास जारी करने के लिए रायगढ़ जिले के ब्लॉक तहसीलदारो को अधिकृत किया गया है.. आवेदक शादी या अन्त्योष्टि कार्यक्रम के लिए सम्बंधित अधिकारियो से संपर्क कर सकते है..
Owner/Publisher/Editor