शेयर करें...
रायपुर/ लॉक डाउन, क्वारनटाईन उल्लंघन करने एवं जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 29 अपराध दर्ज किये हैं। जिसमें से रायपुर में 1, गरियाबंद में 1, महासमुंद में 1, राजनांदगांव में 1, कबीरधाम में 3, बिलासपुर में 17, मुंगेली में 4, और गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1 अपराध दर्ज किये गए हैं। प्रदेश में आए इन विभिन्न मामलो पर पुलिस द्वारा उन सब लोगो के ऊपर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
Join WhatsApp Group
Click Here
Owner/Publisher/Editor