शेयर करें...
रायगढ़/ राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साधन सह-प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएसई)2019-20 में रायगढ़ जिले से 17 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जिसमें पुसौर ब्लाक के 14 विद्यार्थियों में 8 विद्यार्थी शासकीय माध्यमिक शाला पंचपारा के है. उक्त परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 12 वीं तक शासन की योजना के तहत 1000 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. पंचपारा के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से शाला परिवार उत्साहित है. इस उपलब्धि हेतु विद्यार्थियों को तैयार करने में माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल पंचपारा के सभी शिक्षकों सहित संस्था के प्राचार्य आनंदराम पटेल का विशेष योगदान रहा है. विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल ने इस उपलब्धि पर शाला को बधाई दी है.
पुसौर ब्लाक के जिन 8 विद्यार्थियों का चयन हुआ है इनमें सूरज डनसेना, आशीष गुप्ता, राजाराम यादव, प्रियंका सिदार, अमित कुमार सिदार, भरतलाल चौहान, निशा चौहान एवं हेमलता चौहान शामिल है.
Owner/Publisher/Editor