रायगढ़: राशन कार्ड विहीन प्रवासियों को मिलेगा नि:शुल्क चावल व चना, ऑफलाईन के साथ अब ऑनलाईन भी कर सकेंगे आवेदन

शेयर करें...

रायगढ़/ राज्य शासन ने अन्य राज्यों से वापस आये ऐसे छत्तीसगढ़ के प्रवासी व्यक्ति जो राज्य अथवा केन्द्र की किसी भी योजना के अंतर्गत राशनकार्ड धारी नहीं है उन्हें माह मई एवं जून 2020 में प्रत्येक माह के मान से प्रति सदस्य 5 किलो चावल तथा प्रति परिवार एक किलो चना का नि:शुल्क वितरण किया जाना है. उक्त व्यवस्था अनुसार माह मई तथा जून माहों का संयुक्त रूप से मिलाकर दो माह का प्रति सदस्य 10 किलो चावल एवं प्रति परिवार दो किलो चना नि:शुल्क वितरित किया जाएगा.

कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि बिना राशन कार्ड वाले प्रवासी श्रमिक एवं अन्य व्यक्तियों हेतु ऑफलाइन आवेदन के साथ-साथ अब ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. जिसके लिए खाद्य विभाग की वेबसाईट https://khadya.cg.nic.in में जाकर वेबसाईट के होम पेज में बायी ओर ‘जनभागीदारी ‘ टैब को क्लिक करने पर एक नया विन्डो खुलेगा. जिसके होम पेज पर ‘प्रवासी व्यक्तियों हेतु पंजीयन ‘ लिंक मिलेगा, जिसे क्लिक करने पर पंजीयन फार्म ओपन होगा. जिसमें जानकारी देकर आवेदन कर पात्र होने पर नि:शुल्क दस किलो चावल तथा दो किलो चना प्राप्त कर सकते है. आवेदन में प्रवासी व्यक्ति की जानकारी, उसके निवास का पता तथा सदस्यों के बारे में जानकारी प्रविष्ट करनी होगी. आवेदन में आधार कार्ड की जानकारी भी दी जानी है, यदि पूर्व में आधार संख्या किसी राशन कार्ड से लिंक है तो प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी. आवेदन फार्म को https://khadya.cg.nic.in/rationcards/onlinerc/Account/FrmRcForPravashiCitizen.aspx इस लिंक पर क्लिक करके भी ओपन कर सकते है.

Scroll to Top