शेयर करें...
रायगढ़/ विकास खण्ड पुसौर में शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल के नेतृत्व में विकास खण्ड के सभी संकुलों में शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया. वृक्षा रोपण कार्य में योगदान देने वाले सीएसी अरविंद पटेल, दयासागर पटेल, प्रभारी प्रधान पाठक प्रकाश प्रधान, छबिलाल गुप्ता द्वारा प्रा.शा.नवाडीह, गुनमनी गुप्ता संकुल प्रभारी यदुमनी गुप्ता, उ.व.शिक्षक द्वारा संकुल केन्द्र पंचपरा, अर्जुन पण्डा सीएसी संकुल केन्द्र महलोई, सेतकुमार साव प्रधान पाठक, श्याम कुमार चौधरी, आरती पटेल द्वारा प्राथमिक शाला कोड़ातराई दिनेश कुमार साहू, मदनसुन्दर साहू प्राथमिक विद्यालय मौहरीदीपा महेंद्र बंजारे, प्रधान पाठक जितेश पाहवा, निर्मल बेहरा उ.व.शिक्षक द्वारा मा.शा.गढ़उमरिया में वृक्षारोपण किया गया और सभी ने लगाए गए वृक्षों को जिंदा रखने का संकल्प लिया आने वाले दिनों में विकास खण्ड की सभी स्कूलों में वृक्ष लगाकर हरा-भरा करने की योजना विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षक साथियों के द्वारा बनाया गया ताकि सभी स्कूलों में हरियाली बनी रहे.
Owner/Publisher/Editor