रायगढ़: पढ़ाई तुंहर दुआर से बच्चों ने गर्मी की छुट्टियों में भी की पढ़ाई

शेयर करें...

रायगढ़/ छ.ग.शासन द्वारा संचालित पढ़ाई तुंहर दुआर के तहत विकास खण्ड खरसिया में बी.आर.सी. प्रदीप साहू की पूर्ण निष्ठा व लगन से आज ऑनलाइन संचालित कक्षाएं दिनों दिन जोर पकड़ती जा रही है. प्राथमिक माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्तर के बच्चे शैक्षिक गतिविधियों से लाभान्वित होकर ग्रीष्मावकाश का पूर्ण सदुपयोग घर पर ही रहकर कर रहे हैं. विकास खंड में प्रतिदिन 45 से 50 लाइव क्लासेस लगभग सभी कक्षाओं व सभी विषयों के लिये जा रहे हैं.
विकास खण्ड खरसिया के शत-प्रतिशत शिक्षक पोर्टल पर पंजीकृत होकर योजनाबद्ध तरीके से साप्ताहिक कार्यक्रम बनाकर प्रतिदिन सुबह 8 से शाम को 7 बजे तक क्रमश: ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं.

Join WhatsApp Group Click Here


ब्लॉक के शिक्षक गिरिजाशंकर शुक्ला कन्या मा.शा.हालाहुली, नीलकंठ लहरे व्याख्याता कुनकुनी, गुणनिधि दुबे व्याख्याता बॉयस खरसिया, रजनी दर्शन व्याख्याता नवागांव, डमरूधर रात्रे द्वारा लिए जा रहे क्लास मीटिंग में ब्लॉक मीडिया प्रभारी श्याम जायसवाल के द्वारा जुड़कर अध्ययन का स्तर, उत्तरोत्तर प्रगति पर पाये. अंचल के राबर्टसन संकुल के नोडल गंगाराम डनसेना एवं सी.एस.सी. मनोज डनसेना का विशेष प्रयास से संकुल में ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियाँ दिनों दिन प्रगति की ओर अग्रसर है. खरसिया ब्लॉक से बीईओ ए.के.भारद्वाज व एल.एन.पटेल व समस्त प्राचार्य, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण पढ़ई तुंहर दुआर में अथक प्रयासरत नजर आ रहे हैं.

Scroll to Top