रायगढ़ जिले के लिए राहत भरी खबर, बरमकेला क्षेत्र में क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति का रिपोर्ट नेगेटिव…

शेयर करें...

रायगढ़/ वर्त्तमान समय के कोरोना ने देश में तांडव मचाना शुरू कर दिया है ऐसे में रायगढ़ जिला वासियों की मुश्किलें तब बढ़ गई थी जब दीगर जिले से सरिया लौटे व्यक्ति को तेज बुखार आना शुरू हो गया, मगर मुस्तैदी से काम कर रही बरमकेला स्वाथ्य विभाग की टीम ने अपनी तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए रायपुर भेजा था जिसका रिजल्ट नेगेटिव आया है और उस व्यक्ति में कोरोनो संक्रमण का लक्षण नहीं है..

Join WhatsApp Group Click Here

आपको बता दे की सरिया क्षेत्र में दीगर प्रांत से आए कई लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और सभी व्यक्तियों पर स्वास्थ्य विभाग सतत निगरानी रखी हुई है, ऐसे में एक व्यक्ति में बुखार और सर्दी जुकाम के लक्षण दिखाई देने पर कोरोना संक्रमण की आशंका के मद्देनजर उस व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया जो कि जांच में नेगेटिव निकली । बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की टीम को लक्षणों के आधार पर रिपोर्ट पर डाउट था और इसे क्लियर करने के लिए दोबारा सैंपल रायपुर भेजा गया जब जांच रिपोर्ट आई तो इस बार भी उस व्यक्ति का रिपोर्ट नेगेटिव ही थी, जिसके बाद स्वास्थ्य की टीम ने राहत की सांस ली।

इस संबंध में बरमकेला बीएमओ डॉक्टर अवधेश पाणिग्रही ने जानकारी देते हुए बताया की सरिया स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारंटाइन ड्यूरेशन में लिए गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, फ़िलहाल चिंता की कोई बात नहीं है, इसके अलावा उन्होंने शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी है…

Scroll to Top