रायगढ़: छात्रावास-आश्रम में छात्र-छात्राओं के चिकित्सकीय परीक्षण हेतु निजी प्रेक्टिशनरों से 20 जून तक आवेदन आमंत्रित

शेयर करें...

रायगढ़/ जिले में संचालित छात्रावास /आश्रमों में वर्ष 2020-21 हेतु प्रवेशित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए स्वस्थ तन-स्वस्थ मन (स्वास्थ्य सुरक्षा)योजनान्तर्गत चिकित्सकीय परीक्षण हेतु निजी प्रेक्टिशनरों से 20 जून 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है.


इच्छुक निजी चिकित्सक अपने लेटर पेड में आवेदन पत्र के साथ शासकीय /मान्यता प्राप्त मेडिकल कालेज/संस्था से उत्तीर्ण चिकित्सक डिग्री एवं चिकित्सकीय कार्य का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुभव प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र, स्थायी/अस्थायी मोबाईल नंबर, वर्तमान पता तथा भारतीय स्टेट बैंक के पासबुक खाता के प्रथम पृष्ट (जहां फोटो चस्पा हो)की छायाप्रति के साथ कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास रायगढ़ में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक से भेज सकते है. आवेदन पत्र सीधे कार्यालय में नहीं लिया जाएगा. निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नही किये जायेंगे. नियम एवं शर्तो की विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय, रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय में संपर्क कर सकते है.

Scroll to Top