रायगढ़ : ग्राम सचिव रामेश्वर पुराईन निलंबित, कोरोना कार्य में लापरवाही का मामला

शेयर करें...

रायगढ़/ जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत सारंगढ़ ग्राम पंचायत भेड़वन के ग्राम पंचायत सचिव रामेश्वर पुराईन को कोरोना कार्य में लगे डयूटी में लापरवाही बरतने एवं अपने कार्यो में रूचि नहीं लेने के कारण प्रथम दृष्टयां दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में रामेश्वर पुराईन को जनपद पंचायत सारंगढ़ कार्यालय में पदस्थ किया गया है तथा इस अवधि में उसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों को क्वारेंटीन सेंटर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव रामेश्वर पुराईन को दी गई थी। लेकिन उनके द्वारा मजदूरों को लाने की व्यवस्था नहीं किया गया। सेंटर में रहने वाले मजदूरों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं करने, मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों में रूचि नहीं लेने, मुख्यालय पंचायत में निवास नहीं करना एवं उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों की अवहेलना करने तथा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव रामेश्वर पुराईन को निलंबित किया गया।

Scroll to Top