रायगढ़; क्वारेन्टीन सेंटर से भागे 4 लोगों पर दर्ज हुआ मामला

शेयर करें...

रायगढ़/ रायगढ़ जिले के विकासखण्ड लैलूंगा अंतर्गत ग्राम-कुपाकानी के हाईस्कूल क्वारेंटीन सेंटर में निवासरत 4 व्यक्ति 05 जून को क्वारेन्टीन सेंटर से भाग गये थे. प्रशासन द्वारा घटना के संज्ञान में आते ही तत्काल उक्त व्यक्तियों पर क्वारेन्टीन सेंटर्स के संबंध में राज्य शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस द्वारा आज उन्हें खोजबीन करते हुए पुन: वापस लाया गया.

Join WhatsApp Group Click Here


उल्लेखनीय है कि कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी भीम सिंह ने जिले में आगामी 30 जून तक लॉक डाउन घोषित किया है. जिसके तहत धारा 144 भी प्रभावशील है. ऐसे में क्वारेन्टीन सेंटर से भागने वाले व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Scroll to Top