शेयर करें...
रायगढ़/ जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) में संग्रहित अनुपयोगी सामग्रियों की नीलामी के लिए 15 जून 2020 को अपरान्ह 3 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है. निविदा उसी दिन शाम 5 बजे संबंधित प्रतिनिधि के समक्ष खोली जाएगी. इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए प्रभारी अधिकारी, नजरात शाखा, जिला कार्यालय रायगढ़ में संपर्क कर सकते है
तहसील कार्यालय पुसौर में अनुपयोगी सामग्रियों की नीलामी 16 जून को
तहसील कार्यालय पुसौर में पुराने अनुपयोगी सामग्रियों का नीलामी किया जाना है. अनुपयोगी सामग्रियों की खुली नीलामी नियम एवं शर्तो के तहत 16 जून 2002 दोपहर 12 बजे तक तहसील कार्यालय पुसौर के परिसर में की जाएगी. जिसमें इच्छुक व्यक्ति उक्त खुली नीलामी में न्यायालय तहसीलदार पुसौर में संपर्क कर भाग ले सकते है. विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालयीन समय पर नायब नाजिर से संपर्क कर सकते है.
रद्दी कागज की नीलामी के लिए 15 जून तक निविदा आमंत्रित
जिला निर्वाचन कार्यालय रायगढ़ में वर्ष 2018 की फोटोयुक्त मतदाता सूची, विधानसभा/दस्तावेज 2018 के निर्वाचन संबंधी लिफाफा, अनुपयोगी कागज पत्रों, पूर्व के नामावली/ दस्तावेज अनुपयोगी होने के कारण विक्रय किया जाना है. जिसका अनुमानित वजन लगभग 10 क्विंटल होगा. जिसके लिए 15 जून 2020 दोपहर 2 बजे तक निविदा आमंत्रित किया गया है. निविदा उसी दिन सायं 4 बजे उपस्थित निविदाकर्ता एवं प्रतिनिधि के समक्ष खोली जाएगी. रद्दी कागज के व्यापारी अथवा हाथ से कागज बनाने वाले कारीगर जो इस प्रकार के कागज क्रय करने के इच्छुक हो वे नियत तिथि तक निविदा जमा कर सकते है.
Owner/Publisher/Editor