रायगढ़: करारोपण अधिकारी और परसकोल के पंचायत सचिव झसकेतन जायसवाल को जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबित  

शेयर करें...

रायगढ़/ जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत धरमजयगढ़ प्रबोध कुमार मिंज को कोरोना कार्यकाल के दौरान अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा इस अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत धरमजयगढ़ निर्धारित किया गया है.

Join WhatsApp Group Click Here

इसी तरह जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत सारंगढ़ ग्राम पंचायत परसकोल के पंचायत सचिव झसकेतन जायसवाल के द्वारा कोरोना कार्यकाल के दौरान मुख्यालय पंचायत में निवास न कर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों में रूचि नहीं लेने, एसबीएम शौचालय निर्माण में वित्तीय अनियमितता बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन अवधि में झसकेतन चौहान को जनपद पंचायत कार्यालय सारंगढ़ में पदस्थ किया गया है तथा इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.

Scroll to Top