शेयर करें...
रायगढ़/ जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार विकास खण्ड खरसिया एवं संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी विकासखण्ड धरमजयगढ़ में वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 6 वीं में प्रवेश दिए जाने हेतु प्रवेश परीक्षा 11 जून 2020 को प्रात: 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक प्रवेश परीक्षा निर्धारित किया गया था, जिसे अपरिहार्य कारणों से संशोधित कर 26 जून 2020 को प्रात: 10.30 से 12.30 तक परीक्षा केन्द्र शासकीय नटवर बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ में आयोजित की गई है.
इसी प्रकार प्रयास आवासीय विद्यालय की कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 9 जून 2020 को प्रात: 10.30 से दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया था, जिसे अपरिहार्य कारणों संशोधित करते हुए अब 24 जून 2020 को परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़ में प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है.
Owner/Publisher/Editor