शेयर करें...
रायगढ़// पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर टी आई अमित सिंह एवं उनकी टीम द्वारा बंजारी मंदिर तराईमाल के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए कबाड़ से भरी एक ट्रक को जब्त किया गया है। चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर आज सुबह वाहन क्रमांक ओडी 14 ए 6241 को चेक किया गया जिसमे करीब 20 टन अवैध कबाड़ लोड था जिसकी कीमत करीब ₹543493 आंकी गई है। उक्त वाहन की जांच करने पर चालक द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नही किया जा सका। जिसके आधार पर आरोपी चालक नीरज शर्मा पिता सोना लाल शर्मा उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, साथ ही वाहन को भी जब्त किया गया। वही इस मामले में पुलिस द्वारा धारा 41(1+4) जा फा/ 379 के तहत कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है एवं संपत्ति मालिक की पतासाजी की जा रही है।
आपको बता दें कि आरोपी झारखंड के जमशेदपुर अंतर्गत आने वाले सुनारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
Owner/Publisher/Editor