राजधानी रायपुर में 201 पाकिस्तानियों को मिली भारतीय नागरिकता, प्रदेश में 1300 विदेशी बने भारतीय, लगभग 4000 आवेदन पेंडिंग..

शेयर करें...

रायपुर/ पाकिस्तान से आकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बसने वाले 201 प्रवासियों को भारतीय नागरिकता मिल गई है। 17 साल से ये सभी रायपुर में रह रहे थे। वहीं प्रदेश भर के करीब 13 सौ लोगों को यहां की नागरिकता दी गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

सिर्फ रायपुर में पिछले 2 महीने में कुल 201 पाकिस्तानी प्रवासियों को भारतीय नागरिकता मिली है। जबकि 350 अन्य पाकिस्तानी प्रवासियों ने भी इसके लिए आवेदन किया है। साथ ही 23 अन्य मामलों में भी जांच हो रही है। वहीं प्रदेश भर में लगभग 4 हजार आवेदन आए हैं।

आपको बता दें कि नागरिकता के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। आवेदन जिला प्रशासन के माध्यम से संबंधित एजेंसियों को जाता है, गहन जांच के बाद ही गृह मंत्रालय से नागरिकता प्रदान की जाती है।

Scroll to Top