शेयर करें...
छत्तीसगढ़ में कोरोेना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है,खास बात ये है कि राजधानी रायपुर में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है,प्रदेश में आज एक ही दिन में 31 कोरोना मरीज मिले हैं।
मिले आंकड़ों के मुताबिक जशपुर से आज एक ही दिन में 16 नये कोरोना मरीज मिले हैं,जबकि महासमुंद से 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। वहीं कोरोबा में 2 और नये कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि राजधानी रायपुर और बिलासपुर से एक-एक कोरोना मरीज मिले है। हालांकि रायपुर के बारे में ये खबर है कि ये प्राइवेट लैब की रिपोर्ट है, रायपुर में कोरोना पॉजेटिव मिली मरीज महिला है, जो देवेंद्र नगर की रहने वाली बतायी जा रही है, लिहाजा रायपुर के मरीज के बारे में और जांच करायी जा सकती है,
कोरबा में मिले 2 कोरोना मरीज, गेवरा और हरदीबाजार कोरेन्टीन सेंटर में रुके थे, इसी के साथ ही कोरबा में एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 15 और जिले में अब कुल 45 केस
प्रदेश पर अब एक्टिव मरीजों की संख्या 375 पर पहुँच गई है,,
Owner/Publisher/Editor