शेयर करें...
बिलासपुर/ युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी एकता ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के बिलासपुर नगर आगमन पर युवा कांग्रेस के अमन मेमन के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा बाजे गजे और आतिश बाजी करते फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
Join WhatsApp Group
Click Here
इस दौरान आफताब अली, मोनू बिहारी, अतीक खान, सलमान खान, राहुल सागर, मोहम्मद सरफराज, गोपी कौशिक, विनय अहिरवार, शेष यादव,अजहर खान, विक्की सूर्या , कमरान,अतुल, उपस्थित रहे.
Owner/Publisher/Editor