मौसम में हुआ बदलाव, अब बढ़ेगा तापमान, इतने दिनों तक नहीं होगी बारिश नही होने की संभावना

शेयर करें...

रायपुर/ राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में आज बादल साफ नजर आए. वहीं हल्की धूप से शहर में उसम का एहसास हुआ. अगले दो से तीन दिनों तक मौसम के हाल की बात करें तो बहुत ज्यादा बारिश होने के आसार कम है.

Join WhatsApp Group Click Here

राज्य के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से माध्यम बारिश की संभावना है. बारिश के कम आसार के चलते अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो बस्तर संभाग को छोड़कर संभाग के कुछ जिलों में छुटपुट बारिश हो सकती है.

वहीं आने वाले दो-तीन दिनों तक प्रदेश दक्षिणी हिस्से में ऐसी ही स्थिति रह सकती है. मानसून के पूरे प्रदेश में सक्रिय होने के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका था, लेकिन अब फिर से मौसम के मिजाज बदलने की बात करें तो एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से दक्षिण बिहार तक दक्षिण उत्तर प्रदेश होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.

एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास 2.1 और 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है, और ये सिस्टम बनने की वजह से परिवर्तन देखने को मिल सकता है.

Scroll to Top