मुख्य सचिव मण्डल ने किया स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का मुआयना

शेयर करें...

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आर.पी.मण्डल गुरुवार को अचानक बिलासपुर पहुंचे और नगर निगम-स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का मुआयना किया. वे सबसे पहले इंदिरा सेतु पहुंचे और अरपा नदी का अवलोकन करते हुए नदी किनारे सड़क निर्माण के संबंध में नगर निगम सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. तत्पश्चात पुराने पुल होते हुए रिवर व्यू एवं शनिचरी चैपाटी भी गये. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्लानिंग के साथ सुव्यवस्थित विकसित करने के लिये विशेष जोर दिया.


इस दौरान मुख्य सचिव आर. पी. मण्डल ने वनमण्डलाधिकारी को भी निर्देशित किया कि अरपा नदी किनारे व्यवस्थित रूप से वृक्षारोपण भी कराए. निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव के साथ संभागायुक्त बी.एल.बंजारे, पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा, कलेक्टर डॉ.संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अटल श्रीवास्तव, सौमिल रंजन चैबे, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

Scroll to Top