मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हादसा, तेज आंधी-तूफान में उड़े पंडाल, कई दूल्हा-दुल्हन सहित आधा दर्जन ग्रामीण घायल..

शेयर करें...

​​​​​​​जशपुर// जशपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान बुधवार को हादसा हो गया। तेज आंधी-तूफान के चलते कार्यक्रम में लगे पंडाल उखड़ गए। इसके चलते कई दूल्हा-दुल्हन सहित आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण घायल हुए हैं। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, सन्ना क्षेत्र में बुधवार को मुख्यमंत्री योजना के तहत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम था। इसमें पंडाल लगाए गए थे और शादी कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान मौसम बदला और तेज आंधी और अंधड़ चलना शुरू हो गया। हवा इतनी तेज थी कि पंडाल उखड़ कर गिर पड़े। और वहां अफरा-तफरी मच गई। हर कोई बचने के लिए इधर-उधर भगाने लगा।

इस भगदड़ और पंडाल गिरने से शादी कराने आए पंडित बगीचा निवासी कृष्णा पंडा सहित कई दूल्हा-दुल्हन व ग्रामीण घायल हो गए। सभी को सन्ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। इसके बाद फिर से शादी कार्यक्रम शुरू किया गया है। कार्यक्रम में 3 ईसाई जोड़े और 50 हिंदू जोड़े की शादी होने वाली है।

Scroll to Top