शेयर करें...
मुंगेली/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी. एस. एल्मा ने विकासखण्ड पथरिया के ग्राम मचहा तथा विकासखंड लोरमी के ग्राम सुकली स्थित क्वारेंटाइन सेंटर मे ठहरे हुए 4 प्रवासी श्रमिक की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए विकास खण्ड पथरिया के ग्राम मचहा तथा विकासखंड लोरमी के ग्राम सुकली के चिन्हांकित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. घोषित कंटेनमेंट जोन मे सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद रहेंगे.
कंटेनमेंट जोन मे प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरो पर की जाएगी. सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. मेडिकल एमरजेंसी को छोड़ कर अन्य किन्ही भी कारणो से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मानको के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते रहेेंगे.
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी एल्मा ने जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है
जिला कलेक्टर एल्मा ने कंटेनमेंट जोन मे आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियो को सौंपे दायित्व
कंटेनेमेंट जोन मे केवल एक प्रवेश एवं एक निकास हेतु बैरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता, आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति एवं सेनेटाइज व्यवस्था के लिए संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और नगर पंचायत पथरिया तथा नगर पंचायत लोरमी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दायित्व दिया है. इसी तरह एक्टिव सर्विलेंस, स्वास्थ्य टीम को एस.पी.ओ. अनुसार दवा, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराने और बाॅयो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिम्मेदारी दी है. कलेक्टर एल्मा ने दिये गये दायित्व का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये है.
Owner/Publisher/Editor