मुंगेली पुलिस हुई सख्त, बिना मास्क के बाजारों और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में घूमने वाले 18 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई

शेयर करें...

मुंगेली/

मुंगेली/ जिले में कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद से जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग द्वारा सख्ती बरतते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की जा रही है और शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।

इसी कड़ी में मुंगेली एसडीओपी तेजाराम पटेल के निर्देशन में पुलिस की टीम द्वारा शहर के मुख्य चौक चौराहों और भीड़भाड़ वाले जगहों में पेट्रोलिंग किया गया इस दौरान मास्क नहीं लगाने सहित शासन के निर्देशों की अवहेलना करने वाले कुल 18 लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है।

इन सभी लोगों के विरुद्ध धारा 269 भादवि के तहत सिटी कोतवाली मुंगेली में मामला पंजीबद्ध किया गया है और साथ ही इनको मास्क का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही संक्रमण हो रही बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए शासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए इन सभी लोगों को समझाइश भी दी गई है।

Scroll to Top