मुंगेली: खरीफ 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ग्राम स्तर पर होगा कृषक संगोष्ठी का आयोजन

शेयर करें...

मुंगेली/ कृषि विभाग के उपसंचालक डी. के. ब्योहार ने बताया कि संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ रायपुर के प्राप्त निर्देश पर खरीफ 2020 का प्रभावी क्रियान्वयन, समसामयिक विषयो पर तकनिकी जानकारी देने और योजनाओ के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम स्तर पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. कृषक संगोष्ठी मे कृषको को शासन के मंशा के अनुरूप धान के बदले अन्य दलहन, तिलहन फसलो को बढ़ावा देने, धान के खेत के मेडो पर अरहर एवं तिल की खेती को प्रोत्साहित करने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जानकारी प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी.

Join WhatsApp Group Click Here

इस संबंध मे गुरुवार को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक मे राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत धान के स्थान पर अन्य दलहन एवं तिलहन फसल लेने पर अतिरिक्त सहायता अनुदान दिये जाने के प्रावधानो के संबंध मे भी जानकारी दी गई.

Scroll to Top