शेयर करें...
मुंगेली/ वर्तमान मे वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव तथा लोगो मे इम्न्युनिटी बढाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है. इसी कड़ी मे जिले मे स्थापित क्वारेंटाइन सेंटर मे अस्थाई रूप से ठहरने वाले प्रवासी श्रमिको के अलावा अधिकारियो-कर्मचारियो को काली मीर्च ,सोंठ, दाल चीनी, तुलसी पत्ता, हल्दी आदि के संमिश्रण से तैयार काढा पिलाया जा रहा है. इसी तारतम्य मे आज जिला कलेक्टोरेट के अधिकारियो-कर्मचारी को भी आयुर्वेदिक दवाओ का काढा पिलाया गया.
जिला कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक दवाओ का काढा का सेवन स्वस्थ के लिए लाभदायक होता ही है साथ ही काढा रोग प्रतिरोध क्षमता को बढाने और कोराना वायरस से जंग जीतने मे भी सहायक होगा.
Owner/Publisher/Editor