मुंगेली: एम्स से स्वस्थ्य होकर लौटे युवक का स्वस्थ्य विभाग ने किया ढोल- बाजे व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत, कलेक्टर ने वस्त्र भेंट कर किया उत्साह वर्धन

शेयर करें...

मुंगेली/ जिले के लिए आज एक राहत भरी खबर है. कोरोना के एक पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गया है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स रायपुर मे ईलाज के बाद ठीक होने पर उन्हे आज सुबह छुट्टी दे दी है. यह जिले के लिए खुशी की भी बात है. स्वस्थ होने के बाद मरीज संजीवनी 108 एम्बुलेंस से आज जिला मुख्यालय स्थित क्वारेंटाइन सेंटर रामगढ़ पहॅुचे. रामगढ़ पहॅुचने पर आम लोगों और स्वास्थ्य विभाग के अमलो ने आरती उतार कर , ढोल ढमाके और पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया . इस अवसर पर जिला कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने भी मरीज को ठीक होने पर उन्हे अपनी बधाई एवं शुभकानाएं दी और उनका हाल चाल भी जाना. साथ ही उन्होने स्वस्थ मरीज को वस्त्र भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया. शेष बचे हुए मरीजो का ईलाज जारी है.


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महादेव तेदवें ने बताया कि डिस्चार्ज हुए मरीज जिले के विकास खण्ड लोरमी के है. मरीज प्रवासी श्रमिक है. मरीज अपने गांव मे स्थित क्वारेंटाइन सेंटर ठहरे हुए थे. इसी दौरान उनका सेम्पल लेकर जांच कराये जाने पर पॉजिटिव पाये गये थे. इस मरीज को एम्स रायपुर मे भर्ती करा कर ईलाज किया गया. नौ-दस दिन के सघन ईलाज मे मरीज ठीक और स्वस्थ हो गये है. कलेक्टर एल्मा ने मरीज को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन मे रहने की समझाईश दी .

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी नुपूर राशि पन्ना , मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चित्रकांत चार्ली ठाकुर , सविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. भू-आर्य , आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त शिल्पा साय , राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक के उत्कर्ष तिवारी सहित बडी संख्या मे ग्रामीण जन और स्वास्थ्य विभाग के अमले उपस्थित थे.

Scroll to Top