मुंगेली: उत्कृष्ठ सेवाभाव के लिए सम्मानित हुए 108 के कर्मवीर, संचालन करने वाली संस्था जेएईएस ने किया सम्मानित

शेयर करें...

मुंगेली/ कोरोना महामारी के बीच अपने कर्त्तव्य निष्ठा और सेवाभाव के माध्यम से मिसाल कायम करने वाले अपने फ्रंट लाइन वारियर्स 108 संजीवनी एक्सप्रेस का संचालन करने वाले 108 कर्मवीरो को फ्रंट लाइन वारियर्स 108 संजीवनी एक्सप्रेस का संचालन करने वाली संस्था जेएईएस ने सम्मानित किया. संस्था जेएईएस द्वारा 108 कर्मवीरो को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

Join WhatsApp Group Click Here

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम. डी. तेंदवे और जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. आर.के भू-आर्य की गरिमामयी उपस्थिति में आज उन्हें सम्मान प्रदान किया यह सम्मान उनके मनोबल को और अधिक बढ़ाएगा. इस अवसर पर उनके कार्यो की भी प्रशंसा की गई।.

उल्लेखनीय है कि जेएईएस संस्था की ओर से कोविड रिजर्व एम्बुलेंस में 108 कर्मवीर सेवा दे रहे है. इनमे ईएमटी यशवंत जायसवाल, मिर्जा तौशिफ खान एवं पायलट में दीपक निषाद व विष्णु प्रसाद लहरे आदि कर्मवीर शामिल हैं. इस अवसर पर संस्था की ओर से 108 संजीवनी एक्सप्रेस के मुंगेली जिला प्रबंधक जीवन कौशिक उपस्थित रहे.

Scroll to Top