ब्रैकिंग न्यूज़: रायगढ़ में मिले कोरोना के 13 नए मरीज, जिले में अब तक 39 केस आ चुके है सामने

शेयर करें...

रायगढ़/ जिले में आज फिर से 13 नये कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें गोर्रा क्वोरंटाईन में 2, कमरीद रिसोरा में 2, खैरगढ़ी बड़ेनावापारा में 1, बुदेली में 1, डूमरपाली बरमकेला में 1, नवागांव सारंगढ़ 1, पहंदा सारंगढ़ 2, संजय नगर खरसिया में 1, रायगढ़ में 1 और जोगड़ा हाटी धरमजयगढ़ में 1 नये कोरोना मरीज की पुष्टि की गई है। वहीं आज एक मरीज को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिसे मिलाकर अब रायगढ़ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है। वहीं जिले में अब तक कुल 39 मरीजों की हो पहचान की जा चुकी है। और कुल 11 मरीज ठीक हो चुके हैं।

रायगढ़ जिले में मई माह से अन्य राज्य से कुल 12963 यात्री आये हैं जिसमें से 2498 यात्रियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की जा रही है। जिले में कुल 4,126 व्यक्तियों का सेम्पल संग्रहण कर आर.टी.पी.सी.आर से जांच हेतु भेजा गया है। जिसमें से 3,206 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटीव एवं 26 व्यक्तियों का रिपोर्ट पाॅजीटिव प्राप्त हुआ है शेष 894 का रिपोर्ट अप्राप्त है। अन्य राज्य से आये क्वोरेंटाईन सेंटर में रह रहे प्रवासी/मजदूर बरमकेला-487, सारंगढ़-3602, पुसौर-293, रायगढ़(लोईंग)-130, खरसिया-594, तमनार-87, घरघोड़ा-38, लैलूंगा-445 एवं धरमजयगढ़-436 कुल-6112 हैं। सभी का स्क्रीनिंग कर 14 दिन के लिये क्वोरंेटाईन में रखा गया है। एवं सतत् निगरानी की जा रही है।

जनशताब्दी, हावड़ा मुंबई मेल एवं हावड़ा अहमदाबाद ट्रेन से आने एवं जाने वाले यात्रियों का प्रतिदिन स्क्रीनिग किया जा रहा है। जिले में 6 व्यक्तियों को आईसोलेशन सेंटर में एवं 97 व्यक्तियों को क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया है। उनकी नियमित जांच एवं निगरानी की जा रही है।


समस्त विकासखण्डों को निर्देशित किया गया है कि सभी गर्भवती महिलाओं के लिये पृथक से क्वोंरेंटाईन सेंटर चिन्हांकित कर रखा जाये एवं प्रसव केन्द्र का भी चिन्हांकन किया जाये एवं विशेष रूप से गर्भवती एवं बच्चों की देखभाल की व्यवस्था किया जावे। क्वोरंेटाईन सेंटर में रखे जा रहे बच्चों की जानकारी भी पृथक से संधारित किया जावे।

वर्तमान में जिले 100 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल रायगढ़ कोविड-19 हॉस्पिल में रायगढ़ जिले से 4 एवं जशपपुर जिले से 13 कोरोना पीड़ित कुल 17 सक्रिय मरीज हैं। जिनका उचार किया जा रहा है। वहीं 31 मई को मिले रायगढ़ जिले के 2 कोरोना पीड़ितों का एम्स रायपुर में एवं 10 कोरोना पीड़ितों का बिलासपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

वहीं 100 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल रायगढ़ कोविड-19 हॉस्पिल में रायगढ़ जिले के भर्ती 14 मरीजों में से 10 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिनमें से 3 जून को 6 एवं 4 जून को 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

Scroll to Top