शेयर करें...
दिल्ली/ रेलवे मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए 12 अगस्त तक सभी ट्रेन रद्द कर दिया है. रेलवे ने सभी कंन्फर्म टिकटों को भी रद्द कर दिया है. रेलवे द्वारा इन यात्रा टिकटों पर पूरा रिफ़ंड प्रदान किया जाएगा. रेल मंत्रालय के द्रारा सभी मेल, एक्सप्रेस लोकल एवं पैसेंजर गाडियों को रद्द किया गया है.
बता दें कि इसके पहले रेलवे ने सभी रेल मंडलों को सर्कुलर जारी कर 14 तक या उससे पहले बुक कराए गए टिकटों को रद्द करने को कहा था, जिसके बाद ही इस बात के अनुमान लगाए गए थे कि 15 अगस्त या एक दो दिन आगे पीछे तक ट्रेनें नहीं चलेगी.
Owner/Publisher/Editor