शेयर करें...
रायपुर/ प्रदेश में आज कोरोना के मामले सक्रिय मरीजो की तुलना में स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किये गये मरीजो की संख्या ज्यादा है. क्योकि प्रदेश में आज कुल 31 नये एक्टिव केस सामने आये है वही 79 मरीजो को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है. आज सामने आये एक्टिव मरीजो में से कोरबा से 15, रायपुर से 9, दुर्ग से 3, बलौदाबाजार से 2, और राजनांदगाँव व् धमतरी से 1-1 है,
डिस्चार्ज किये गये मरीजो में से बलौदा बाजार से 41, जशपुर से 15, बेमेतेरा से 5, मुंगेली और कोरबा 4-4, बालोद से 3, धमतरी से 2, गरियाबंद, महासमुंद,सरगुजा, राजनांदगाँव व दुर्ग से 1-1 मरीज है. प्रदेश में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 879 है , जिनमे से 544 को स्वस्थ्य होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया जा चूका है.
Owner/Publisher/Editor