बड़ी खबर : मुंगेली अचानकमार टाइगर रिज़र्व के कैमरे में दिखा ब्लैक पैंथर, वन विभाग के अधिकारियो ने की इसकी पुष्टि

शेयर करें...

मुंगेली/ लोरमी क्षेत्र के अचानकमार टाईगर रिजर्व से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है, जिसके मुताबिक बीते दिनों तेंदुओं की दुर्लभ मानी जाने वाली प्रजाति ब्लैक पैंथर को देखा गया है, जिसकी पुष्टि वाइल्ड लाइफ APCCF अरुण पाण्डेय ने की है. वही इस सम्बन्ध में अचानकामार टाईगर रिजर्व के उप संचालक विजया रात्रे(IFS) ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की वन्यप्राणियों की गणना के लिए कैमरा ट्रैप लगाए गए है। जिसमें विगत दिवस बघिरा (ब्लैक पैंथर) की तस्वीर देखी गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

आपको बता दें की ब्लैक पैंथर या ब्लैक तेंदुआ, धब्बेदार भारतीय तेंदुओं का एक रंग रूप है, जो अधिकतर दक्षिण भारत के घने जंगलों में पाया जाता है, मगर छत्तीसगढ़ में कभी कभार इसको देखा गया है, इसके पहले छत्तीसगढ़ वन विभाग के अधिकारियों ने गरियाबंद जिले के उदंती-सीतानदी बाघ अभयारण्य में काले पैंथर की मौजूदगी की पुष्टि की थी। वहीँ बिगत दिनों मुंगेली के अचानकमार टाईगर रिजर्व में भी ब्लैक पैंथर को देखा जाने के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता है की छत्तीसगढ़ में भी इस दुर्लभ प्रजाति के कई जीव मौजूद हो सकते है

Scroll to Top