शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर स्थिति लगातार गंभीर बनती जा रही है. रोज बढ़ रहे कोरोना के आकड़ो से प्रदेश में स्थिति सामान्य नही होने वाली है. इसी कड़ी में आज प्रदेश में 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो में से जिला बिलासपुर से 18, बलरामपुर से 05, कबीरधाम से 03,बलौदाबाजार से 02 व कोरिया से 01 मरीज मिले हैं. वही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 184 हो गई है.
Owner/Publisher/Editor