शेयर करें...
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ते क्रम है. आज राजनांदगांव जिले में एक और मरीज की पहचान की गयी है. इसकी पुष्टि सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी ने की. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज जिले के आतरगांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरा हुआ था. वहीं तबीयत बिगड़ने पर सैंपल की जांच किये जाने पर कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. उक्त युवक कुछ दिन पहले ही दूसरे प्रदेश से लौटा था. जिसे पॉजिटिव पाय जाने के बाद राजनांदगांव के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. बता दें कि नए मरीज मिलने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 186 हो गई है. वहीं अब कुल संक्रमितों की संख्या 253 हो गई है.
Join WhatsApp Group
Click Here
Owner/Publisher/Editor