ब्रेकिंग न्यूज: 10वीं 12वीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी, राज्य सरकार का बड़ा फैसला

शेयर करें...

रायपुर-प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी थी. परीक्षा को लेकर छात्रों में संशय बना हुआ था कि एग्जाम होंगे या नहीं. जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं नहीं लेने का निर्णय लिया है. अपने निर्णय में कहा है कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को नंबर दिए जाएंगे. बता दें कि 12वीं की भूगोल और वोकेशनल सब्जेक्ट बचे हुए हैं. वहीं 10वीं क्लास के 10 विषयों की परीक्षाएं होनी थी.


लेकिन सरकार ने आज अहम फैसला लेते हुए बची हुई परीक्षाएं नहीं लेने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाल ही में 3 मई को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की शेष परीक्षाएं एक बार फिर से स्थगित किया था. दरअसल लॉकडाउन के चलते माशिमं ने परीक्षा स्थगित किया था. वहीं अब सरकार के फैसले के बाद दोनों क्लास के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Scroll to Top