शेयर करें...
जाजंगीर-चांपा/ जिले के डभरा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले गाँव बरतुंगा की एक महिला पिछले दिनों दांत का इलाज करवाने खरसिया के डॉक्टर के पास गई थी. और जब उसका इलाज वहा नहीं हो सका तो वह रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज करवाने गई. जहा प्रारंभिक स्क्रीनिंग के दौरान महिला को कोरोना का संदिग्ध पाया गया और रैपिड टेस्ट में भी उस महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खरसिया बरतुंगा क्षेत्र में हडकंप मच गया है.
फ़िलहाल उक्त महिला को माना स्थित कोविड हॉस्पिटल भेज दिया गया है और उसके फाइनल रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संपर्क में आए अन्य लोगो सहित खरसिया के उस डॉक्टर की पतासाजी की जा रही है जो इस महिला के संपर्क में आया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएमएचओ डॉ. एस.आर. बंजारे द्वारा रायगढ़ सीएमएचओ को इस घटना की जानकारी दे दी गई है.
Owner/Publisher/Editor