बिलासपुर पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट आज से शुरू..

शेयर करें...

बिलासपुर/ एसपी प्रशांत अग्रवाल सहित समस्त पुलिस स्टाफ का कोरोना टेस्ट शुरू किया गया। इस दौरान लोगो से सीधे संपर्क में आने वाले स्टाफ की जांच पहले की गई, जिसमे ट्रेफिक ड्यूटी, पेट्रोलिंग ड्यूटी साथ ही थाना प्रभारियों समेत कुल 51 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की जांच पहले दिन कराई गई, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के 65 अधिकारी/कर्मचारियों की हेल्थ चेकअप हुआ।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा बिलासपुर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल की पहल पर आज से बिलासागुडी में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का कोराना टेस्ट और हेल्थ चेकअप प्रारम्भ किया गया। वर्तमान में जिले धारा 144 प्रभावी है, इस वजह से पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू कराने में फिल्ड पर डटे हुए है, और आम नागरिकों के सीधे संपर्क में भी है, जिस कारण पुलिसकर्मियों में भी कोराना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। चूंकि पुलिसकर्मी कोरोना और जनता के बीच ढाल के तौर पर खड़े हैं, ऐसे में उन्हें भी संक्रमण मुक्त रहना आवश्यक है, तभी आम नागरिकों की बेहतर सुरक्षा की जा सकती है।

Scroll to Top