शेयर करें...
बिलासपुर/ जिले में पुलिस विभाग में प्रशासनिक दृष्टिकोण से तबादले किए गए है, जिले के एसपी द्वारा थानेदार, एएसआई और आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के अनुसार जिले में तीन थानेदार, तीन एएसआई और 5 आरक्षकों समेंत कुल 11 पुलिसकर्मियों के तबादला किए गए हैं.
बता दे कि परिवेश तिवारी को तोरवा थाना का टीआई बनाया गया है, जेपी गुप्ता को अजाक थाने का टीआई बनाया गया है और सुरेंद्र स्वर्णकार को सिविल लाइन थाने का टीआई बनाया गया है.

