बालोद: प्रशासन की सजकता से पेंवरो और घोघोपुरी के बीच सीमा विवाद खत्म, प्रशासन की समझाईश पर संतुष्ट हुए ग्रामीण

शेयर करें...

बालोद/ जिले के गुरूर तहसील के ग्राम पेंवरो और ग्राम घोघोपुरी के बीच विवाद खत्म हो गया है और दोनो गांव के लोग संतुष्ट हैं. अनुविभागीय दंडाधिकारी  बालोद सिल्ली थॉमस ने बताया कि पेंवरो और घोघोपुरी के सरहदी नाला में मनरेगा कार्य चल रहा था. शुक्रवार की सुबह रेतीला टीला हटाने को लेकर दोनों गांव के रहवासियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. विवाद की जानकारी होने पर प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर भीड़ को हटाया गया. राजस्व अमले द्वारा भूमि का सीमांकन किया गया. एस.डी.एम. ने बताया कि प्रशासन की समझाईश पर अब दोनों गांव के लोग संतुष्ट हैं तथा विवाद खत्म हो गया है.

Scroll to Top