शेयर करें...
बस्तर/ प्रदेश में कोरोना तेजी से अपना पाँव पसार रहा है. इसी कड़ी में बस्तर संभाग के कांकेर जिले में कोरोना ने दस्तक दी है. बता दे कि कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल विकासखण्ड के कलंगपुरी गांव में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है.
जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव युवक 14 मई को मुम्बई से कांकेर लौटा था. जिसके बाद उसे कलंगपुरी के पूजारीपारा कोरेन्टीन सेंटर में रखा गया था. युवक रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद उसका सैंपल आरटीपीसीआर के लिए जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहाँ आज उक्त युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वही कांकेर जिले में पहला मरीज मिलते ही गांव में प्रशासनिक अमले को रवाना कर दिया गया है.
बता दें कि बुधवार शाम तक एक दिन में प्रदेश में कुल 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिनमें से बिलासपुर 5, रायगढ़ 3, बालोद 2, बलौदा बाजार 2, राजनांदगांव 1 और सरगुजा में 1 मरीज मिले हैं. आज कांकेर में 1 मरीज मिला है. अब राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 116 हो गई है. जबकि अभी 57 एक्टिव मरीज है. जिनमें से 59 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Owner/Publisher/Editor