पेट्रोलिंग के दौरान आरक्षक पर चाकू से हमला.. आरोपी निगरानीशुदा बदमाश गिरफ्तार..

शेयर करें...

रायपुर/राजधानी के सिविल थाना क्षेत्र से पुलिस जवान पर प्राणघातक हमला हुआ है। पेट्रोलिंग के दौरान बादल मेहरा नाम के निगरानीशुदा बदमाश ने आरक्षक पर हमला कर दिया। इस हादसे में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आरक्षक को उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा है और कार्रवाई कर रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक बी महेश राव शनिवार को पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान निगरानी बदमाश बादल मेहरा नामक बदमाश ने आरक्षक बी महेश राव पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से बी महेश राव के कमर में चोट आई है। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है, कि आरोपी ने आरक्षक पर हमला क्यों किया है।

Scroll to Top