पुलिस कप्तान ने लिया चेकपोस्टो का जायजा, समस्याओ से रूबरू होते दिए आवश्यक दिशा निर्देश

शेयर करें...

धमतरी/ नोवेल कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के संकट काल और लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों व जिलों से माइग्रेंट व्यक्तियों एवं श्रमवीरों का आवागमन निरंतर जारी है, जिनकी सुविधाओं व सुरक्षा के मद्देनजर आज पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु ने कुरूद अनुभाग अंतर्गत चेक पोस्ट का जायजा लिया. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के साथ थाना भखारा अंतर्गत ग्राम सिहाद पहुंचे. जहां कुरूद अनुविभाग अंतर्गत पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद रश्मिकांत मिश्र एवं सभी थाना प्रभारियों को बुलाकर इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग हेतु लगाई गई सभी पेट्रोलिंग पार्टियों व चेक पोस्ट के अधिकारी-कर्मचारी जिनकी दूसरे शिफ्ट में ड्यूटी थी, उन्हें भी बुलाकर विस्तृत ब्रीफ करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन सावधानीपूर्वक करने हिदायत देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Join WhatsApp Group Click Here

साथ ही उनके द्वारा माइग्रेंट व्यक्तियों व श्रमवीरों के विभिन्न स्रोतों से आवागमन के दौरान स्वयं की सुरक्षा हेतु फिजिकल व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए जानकारी रजिस्टर में दर्ज कर उनकी आवश्यक मदद करने निर्देशित किया गया. वही धमतरी पुलिस व प्रशासन द्वारा बनाई गई योजनाओं व संसाधनों हेतु संबद्ध किये गए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ चर्चा कर उसका क्रियान्वयन ठीक ढंग से करने निर्देशितभी किया गया तथा इस चिलचिलाती धूप में ड्युटी के दौरान आ रही तकनीकी परेशानियों को सुनकर उसे दूर करने का प्रयास भी किया गया. तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ बैठकर भोजन किया और उन्हें कोरोना संकट के दौरान ईमानदारी से संवेदनशील होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की मदद करने प्रेरित भी उनके द्वारा किया गया.

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद रश्मिकांत मिश्र, रक्षित निरीक्षक के देव राजू, थाना प्रभारी कुरूद विपिन लकड़ा, भखारा कोमल नेताम, मगरलोड सुभाष लाल, चौकी प्रभारी करेलीबडी भूपेन्द्र चन्द्रा, बिरेझर शांता लकडा, सुबेदार रेवती वर्मा कुरुद अनुविभाग अंतर्गत चेक पोस्ट में ड्युटीरत् जवान व सभी थानों की पेट्रोलिंग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

Scroll to Top