पीएम मोदी ने किया ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप की शुरुआत, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरपंचों वन-टू-वन की चर्चा..

शेयर करें...

नई दिल्ली/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पंचायती राज दिवस के मौके पर देश के सरपंचों को बधाई दी. उन्‍होंने ई-ग्राम स्‍वराज पोर्टल और ऐप की शुरुआत की. साथ ही इसकी महत्‍ता भी बताई. इस पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायतों की समस्या, उनसे जुड़ी जानकारी एक जगह पर मौजूद रहेगी. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट से हमें संदेश मिलता है कि हम आत्‍मनिर्भर बनें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने सभी के काम करने के तरीके को बदल दिया है, अब हम आमने-सामने होकर बातें नहीं कर पा रहे हैं. पंचायती राज दिवस गांव तक स्वराज पहुंचाने का अवसर होता है, कोरोना संकट के बीच इसकी जरूरत बढ़ गई है. मोदी एक-एक कर ग्राम पंचायतों के सरपंचों से बातचीत कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला के मोहम्मद इकबाल से बात की. इकबाल ने बताया कि उन्होंने गांव के हर ब्लॉक को कोरोना वायरस और लॉकडाउन की जानकारी दी, यहां सिर्फ एक ही केस सामने आया था. इस दौरान कर्नाटक के एक व्यक्ति से बात करते हुए पीएम ने कहा कि आजकल वो गांव के प्रमुख से लेकर देशों के प्रमुख तक से बात कर रहे हैं.

देखें विडियो..

Scroll to Top