पीएम मोदी और सीएम बघेल ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की दी बधाई , प्रौद्योगिकी उपलब्धियों के लिए वैज्ञानिकों के प्रति जताया आभार

शेयर करें...

डेस्क/ भारत में हर साल 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन भारत की विज्ञान में दक्षता एवं प्रौद्योगिकी में विकास को दर्शाता है. इस दिन राष्ट्र गौरव के साथ-साथ देश अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को भी याद करता है. वही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी.उन्होंने इस दौरान 1998 पोकरण परीक्षण को भी याद किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर, हमारा राष्ट्र उन सभी को सलाम करता है जो दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं. हमें 1998 में इस दिन हमारे वैज्ञानिकों की असाधारण उपलब्धि याद है. यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण था.

इसी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 11 मई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर वैज्ञानिकों सहित सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस देश के गौरव के साथ वैज्ञानिकों के देश के विकास के लिए किये गए अतुल्य योगदान की याद दिलाता है. यह हमारे वैज्ञानिकों के रचनात्मक कार्यों का ही परिणाम है कि हमारा जीवन अधिक सुविधाजनक हो सका है और देश-दुनिया में कई सकारात्मक बदलाव हम देख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने दिन-रात मेहनत कर भारत को प्रौद्योगिकी विकास और दक्षता में ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए देश के वैज्ञानिकों के प्रति आभार जताया है.

Scroll to Top