शेयर करें...
मुंगेली/ मुंगेली जिले मे नवपदस्थ कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज 28 मई को अपरान्ह मे कार्यभार सम्हाल लिया। नवपदस्थ कलेक्टर एल्मा 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। इसके पूर्व वे नारायणपुर जिले के कलेक्टर थे ।
Join WhatsApp Group
Click Here
इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश नशीने और मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चित्रकांत चार्ली ठाकुर ने पुष्प भेंट कर नवपदस्थ कलेक्टर का स्वागत किया । इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर डाॅ. आराध्या कमार भी मौजूद रहीं।
Owner/Publisher/Editor